पुलिस के अनुसार गोरखपुर क्षेत्र निवासी युवक आरिफ के क्षेत्र की ही एक युवती से परिचय हो गया, दोनों एक दूसरे से फोन पर बातचीत करते रहे, इस दौरान युवक ने युवती से अपने प्रेम का इजहार किया, जिसे युवती ने स्वीकार कर लिया. 7 अप्रेल को लॉक डाउन के दौरान किसी तरह युवती के घर पहुंच गया, उस वक्त युवती घर में अकेली रही, आरिफ ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की जिसपर युवती ने इंकार कर दिया.
इसके बाद आरिफ ने जल्द ही शादी क रने का कहकर शारीरिक संबंध बना लिए. दोनों के बीच बातचीत होती रही, पिछले दिनों युवती ने जब आरिफ से शादी की बात कही तो आरिफ ने शादी से इंकार कर जान से मारने की धमकी दे डाली. आरिफ द्वारा दिए गए धोखे से व्यथित युवती ने आज थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरिफ की तलाश शुरु कर दी है.